आष्टा । गुम हुए या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशनानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे आपरेशन मुस्कान के दौरान थाना सिद्दीकगंज के ग्राम सिद्दीकगंज निवासी अपहर्ता का पता लगाकर उसे उसके परिजनों को सोंपने मे सफलता प्राप्त की है ।
उक्त बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकडने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 24.3.23 को सिद्दीकगंज निवासी फरियादी के द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज पर अपराध धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराध की अपहर्ता एवं आरोपी को पकडने मे 5000/-रू के ईनाम की उद्घोषणा करते हुए दिनांक 17.5.23 को उक्त अपराध की केस डायरी अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना प्रभारी आष्टा को आदेश दिया ।
जिस पर थाना प्रभारी मुखविर तंत्र सक्रीय कर व अन्य संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही कर आष्टा पुलिस द्वारा कुछ ही दिवस मे बालिका को दस्तयाब करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है व आरोपी को भी अभिरक्षा मे लिया जाकर उसके विरूद्ध भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक शेलेन्द्र, सैनिक नारायण परमार की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।