Spread the love

आष्टा । आज आष्टा न्यायालय में लगी नेशनल लोक अदालत में आष्टा नगरपालिका ने नपा के बकायादारो से बकायों करो की राशि वसूलने हेतु प्रकरण शामिल किये थे। शिविर लगाया जिसका निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कियाl निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने नगरपालिका के वसूली अमले से जमा की गई बकाया राशि की जानकारी लीl

लोक अदालत के दौरान लगाए गए शिविर मे जलकर के 70 बकायादारो ने 2 लाख रूपये जमा कराये, वही संपत्तिकर के 55 बकायादारो ने 1 लाख 12 हजार रूपये जमा करायेl इस प्रकार कुल 125 बकादारो से 3 लाख 12 हजार रुपयों की वसूली हुईl विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरपालिका के सहायक राजस्वगण कमरुद्दीन, जगदीश वर्मा, गबू सोनी, नारायनसिंह सोलंकी, आकाश चौहान, संजय शर्मा, हरनाथ मालवीय, प्रियंका शर्मा आदि के सराहनीय योगदान को सराहा भीl

You missed

error: Content is protected !!