आष्टा। सेल फैक्ट्री में घुसे दो तेन्दुओ से चिंतित ओर परेशान,फैक्ट्री के अधिकारी,कर्मचारी,वन विभाग के साथ राजस्व के अधिकारी तेंदुए के फैक्ट्री परिसर से बहार नही जाने के बाद अब दोनों तेन्दुओ को रेसक्यो करने की मिली परमिशन के बाद आज भोपाल से पिंजरा आष्टा पहुच गया।
दोनों तेन्दुओ को रेस्क्यू करने के लिये आज आष्टा एसडीएम श्री आनन्दसिह राजावत की उपस्थिति में जावर तहसीलदार श्री एल,एस चौधरी,नायब तहसीलदार सुनीता सिंह, की उपस्थिति में तेंदुए के रेस्क्यू हेतु सेल फैक्ट्री परिसर में रेंजर राजेश चौहान ने वन अमले के साथ
पिंजरा लगाया गया । रेंजर चोहान ने बताया की अब तक जो निगरानी सर्चिंग अंदर की जा रही थी,अब ये कार्य वन अमला बहार कर रहा है। उम्मीद है जल्दी सफलता मिल जायेगी।