Spread the love


आष्टा । भारतीय जनता पार्टी ने बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, जिलापंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर,पूर्व जिलाध्यक्षगण राकेश सुराना,ललित नागौरी,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला कोषाध्यक्ष ओम पटेल, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,लक्ष्मणसिंह राणा की उपस्थिति मे पुराना दाशहरा मैदान स्थित गोकुलधाम परिसर मे संपन्न हुई ।

जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से निरंतर बूथ सशक्तिकरण करने के बाद अब बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बूथ सम्मेलन आयोजित कर शहर के शक्ति केंद्रों पर बूथ समिति,पन्ना प्रमुख, प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति व सिद्धांतों से अवगत कराया गयाl

बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि जिस तरह नगर मण्डल एवं महिला मोर्चा की सक्रिय मेहनत के कारण बूथ विस्तार मे आष्टा मण्डल जिले मे प्रथम आया था उसी तरह अब बूथ संकल्प अभियान के तहत सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराकर उन्हें सौपी गई जिम्मेदारी को पूरा करके भाजपा सरकार का मध्यप्रदेश विजय के संकल्प को पूरा करना हैl

जो भी मण्डल या समितियां गठित की गई है वाह मात्र कागजी खानापूर्ति नहीं है, काम ऐसा होगा जो वरिष्ठ नेता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिस भी समिति सदस्य से बात करना चाहे या कोई जानकारी ले तो तुरंत जानकारी से अवगत कराया जा सकेl हमारी नींव मजबूत होगी तो हमे कोई परास्त नहीं कर सकता, हमें जरुरत है हमारा फाउंडेशन चट्टान की तरह ठोस बने इसके लिए पुरजोर मेहनत करने की आवश्यकता है

l


बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत के अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षगण राकेश सुराणा, ललित नागौरी, बहादुरसिंह मुकाती, मुकेश बड़जात्या,नवदीप कौर ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश आगे बढ़ रहा है।

वहीं मध्‍य प्रदेश की सरकार भी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है। बूथ के सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची में से चुनकर मतदाताओं से संपर्क करने की जिम्मेदारी लें। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से भी संपर्क करें।

उन्होंने कहा कि गरीबों को अन्न देना सबसे बड़ा काम है और केंद्र तथा राज्य सरकार मिलकर लोगों को 10 किलो अनाज मुफ्त दे रही हैं। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने भाजपा सरकार द्वारा नारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वसहायता समूह से महिलाये आत्मनिर्भर बन रही हैl

श्री मेवाड़ा ने कहा कि बूथ मजबूत रहेगा तभी हम चुनाव जीत सकते हैं । आने वाले समय में फिर एक बार मोदी सरकार हमें देश में बनाना है। इसके लिए हम सभी को जनता के बीच जाना होगा। इस अवसर पर सभी अपेक्षेति कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। संचालन रुपेश राठौर ने किया तथा आभार अतुल शर्मा ने व्यक्त किया ।

You missed

error: Content is protected !!