दिल्ली (PIB) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर हर भारतीय के गर्व को अभिव्यक्त किया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया
“भारतीयांसाठी अभिमानाची बाब! छत्रपती शिवाजी महाराज यांचे विचार जागतिक पातळीवर पोहचत आहेत. पंतप्रधान @KumarJugnauth यांच्या स्वागतार्ह उपस्थितीने या कार्यक्रमाची शोभा आणखी वाढली आहे.”
“यह देखकर हर भारतीय को गर्व हो रहा है! छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों की गूंज वैश्विक स्तर पर सुनाई देती है। पीएम @KumarJugnauth की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशिष्ट बना दिया है।”