आष्टा। कन्नौद रोड़ मुख्य मार्ग से कॉलोनी के आखिरी छोर तक का मार्ग वर्षो पूर्व बना हुआ था जो वर्तमान में अनेकों जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण आवागमन में नागरिकों को परेशानी होती थी। वर्षा ऋतु में अत्याधिक समस्याओं का सामना नागरिकों को करना पड़ता था। इसी मार्ग से लगा हुआ अंबेडकर परिसर है जहां प्रतिदिन नागरिकों का आवागमन होता है, साथ ही परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।
इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए व नागरिकों की सुविधा के लिए उक्त रोड़ का भूमिपूजन आज किया जा रहा है।
इस आशय के विचार वार्ड क्रमांक 15 स्थित मालवीय नगर कॉलोनी में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में हुए सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद तेजसिंह राठौर, डॉ. सलीम, तारा कटारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया सहित कॉलोनी के प्रमुखजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे बनाने का परिषद द्वारा निर्णय लिया गया। उक्त रोड़ कन्नौद रोड़ मुख्य मार्ग से कॉलोनी के आखिरी छोर नाकेदार के मकान तक लागत 12 लाख रूपये की राशि से बनेगा।
भूमिपूजन अवसर पर राकेश पटवारी, मनीष श्रीवास्तव, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, सुमित मेहता, मनीष धारवां, वैभव मेवाड़ा, आत्माराम पचलासिया, मेहरवानसिंह चौहान, रामचंद्र बोडाना, एसएस अजनेरिया, मांगीलाल राया, अर्जुनसिंह सिटोली, अशोक एलआईसी, राजाराम दवारिया, प्रकाश रणावा, गिरधारीलाल नागरिया, सेवाराम मालवीय, प्रहलादसिंह, संजय टेंटहाउस, चंदर मालवीय, कृपालसिंह ठाकुर, अलकेश मालवीय आदि मौजूद थे।