Spread the love

आष्टा।जैसे की हम सभी को पता है की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के बाद छात्र व छात्राओं को दो-तीन महीने का समय मिलता है ।इस समय बच्चे अपना कैरियर बनाने के लिए कोई ना कोई दो-तीन महीने का अल्पकालीन कोर्स करते हैं, इसी के तहत इनरव्हील क्लब की बहनों ने 20 बच्चियों को सिलाई कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। जिससे बच्चियां सिलाई सीख कर अपना व्यवसाय भी सिलाई के रूप में कर सकती हैं या घर पर अपने कपड़े सिलकर सिलाई के पैसे बचा सकती हैं।


उक्त बातें इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल ने अंबिका महिला मंडल सिलाई सेंटर पर बच्चियों को सिलाई सामग्री भेंट करते हुए कही।
यह सभी बच्चियां अंबिका महिला मंडल समिति साईं कॉलोनी में सिलाई सीख रही हैं। इस समिति का संचालन हंसा जैन के द्वारा किया जाता है ।यह समिति 3 महीने का सिलाई डिप्लोमा बच्चियों को देती है ,जो कि सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त है।

उन सभी बच्चियों को इंच टेप, छोटी कैंची ,बटन ,हुक,सुई के पत्ते ,बकरम व कपड़ों में लगाने के लिए लेस और सभी तरह के रंगीन धागे की गिट्टी आदि सामग्री क्लब की तरफ से निःशुल्क वितरित की गई ।इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सरोज पालीवाल, उपाध्यक्ष पदमा कासलीवाल, प्रतिभा नागर, संगीता सोनी ,सुधा सेठिया आदि बहने उपस्थित रहीं।

You missed

error: Content is protected !!