Spread the love

आष्टा ।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदन इवने को जुआ सट्टा के विरूद्ध अभियान व अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में थाना जावर पुलिस को दिनांक 28/04/2023 को मोबाईल मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मेहतवाडा के लालपुरा मे नदी के किनारे 03 लोग 52 ताश के पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।

सूचना की तस्दीक हेतु उनि मनोज मालवीय को हमराह स्टाप के रवाना किया गया। मुखबीर के बताए स्थान ग्राम मेहतवाडा मे नदी के किनारे लालपुरा मे पहुचा जहा तीन लोग ताश पत्तो से हार जीत का दाव लगाते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा, जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01.जलाल शाह पिता अलीशाह उम्र 36 वर्ष जाति फकीर निवासी कसाई पुरा मेहतवाडा, 02.शब्बीर कुरैशी पिता हफीज कुरैशी उम्र 35 साल जाति मुस्लमान निवासी लालपुरा मेहतवाडा, 03.इमरान कुरैशी पिता मुबारीक कुरैशी उम्र 28 साल जाति मुस्लमान निवासी मेहतवाडा का होना बताया।


पकड़े गये तीनो जुआरियों के पास से कुल मसरूका 40 हजार 400 रूपये जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला कायम किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मदन इवने थाना प्रभारी जावर, उनि मनोज मालवीय ,आर.624 मनोज जाट, आर 323 महेन्द्र , आर 893 अरूम , सैनिक 132 यशवंत का सराहनीय योगदान रहा है।

You missed

error: Content is protected !!