आष्टा । आष्टा के ग्राम खड़ी हाट मैं नवकुंडीय देवी प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा का आयोजन 5 मई से 11 मई 2023 तक आयोजित किया गया है । आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत खड़ी हाट के सरपंच मनोहरसिंह पटेल ने बताया कि ग्राम खड़ी में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नौ कुंडीय यज्ञ एवं रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भागवत कथा का आयोजन यज्ञ समिति द्वारा रखा गया है । उक्त कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है ।
पटेल ने बताया की ग्राम वासियों के सहयोग से यज्ञशाला का निर्माण हो चुका है । दिनांक 5 मई को ग्राम के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा धार्मिक रीति रिवाज से शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा को सात दिवस तक अलग-अलग वस्तुओं में वास कराया जाएगा । इस हेतु उज्जैन से शास्त्रों के ज्ञाता पारंगत पंडितों द्वारा तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में ग्राम खड़ी तथा आसपास के लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है तथा ग्रामीणों में हर्ष है । यज्ञ समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील आसपास के धर्म प्रेमी बंधुओं से की गई है । कार्यक्रम में प्रतिदिन गणमान्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जवेगा ।
“खड़ी ग्राम में 73 विद्यार्थियों को शासन की योजनांतर्गत की सायकल वितरित”
मप्र शासन की योजना अंतर्गत आज शा उ मा विद्यालय ग्राम खड़ी में कक्षा 9 में अध्ययनरत 73 विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर ग्राम पंचायत खड़ी के सरपंच मनोहरसिंह पटेल के हाथों सायकल वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच मनोहरसिंह पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मप्र सरकार के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान ने जो क्रांतिकारी कदम उठाते हुए जो कार्य किये उनसे सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेन्द्र तोमर,जनशिक्षक लखनलाल तोमर,मांगीलाल सिसोदिया,सीताराम वर्मा,भादरसिंह ठाकुर,महेंद्र कुमार तोमर,कमलसिंह मालवीय,सहित समस्त स्टाफ,विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।