आष्टा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाइ आष्टा द्वारा नगर में एक लघु रेली निकालकर नगर के नागरिको को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण कर नागरिकों को मिट्टी के दिपक भेंट आव्हान किया कि इस बार हम सब आप सब दीपावली स्वदेशी वाली ही मनायें विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें ।
दीपक लगायें चीनी झालरों का बहिष्कार करें स्वेदशी वाली दीपावली को मनाने को लेकर आज नगर के प्रमुख मार्गो पर विद्यार्थी परिषद आष्टा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से अपिल की वे इस बार दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें भारत को आत्मनिर्भर बनायें स्वदेशी वाली दीपावली को लेकर शुरू किया गया जागरूकता अभियान का शुभारंभ बाबा रामदेव मंदिर गल चौराहा से शुरू किया गया था जो कि विभाग छात्रा प्रमुख कोमल विश्वकर्मा एवं पूर्व जिला संयोजक सतपाल ठाकुर के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत नगर मंत्री अनिकेत घंघट , राज खत्री अनमोल भुतिया आनंद जाट , साक्षी जैन , दीपक जैन , अनुराग गोस्वामी तुसार सांगते . ईशान जैन जतीन घंघट , नरेन्द्र ठाकुर , धुव तंबोली , निखिल मालवीय तुषार पंवार , मोटी ठाकुर.दीपक ठाकुर , शुभम जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।