आष्टा। आष्टा कृषि विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ सेवालाल सोलंकी जिनकी ड्यूटी किसान खेत पाठशाला में लगाई गई है, किसान खेत पाठशाला कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद जब वे घर लौट रहे थे तब रास्ते में कन्नौद रोड पर उनका रुपयों से भरा पर्स जेब से गिर गया,उक्त गिरा पर्स वहीं से गुजर रहे एक युवक जिनका नाम कामिल अली है जो ग्राम खाचरौद के रहने वाले हैं तथा आष्टा में राजहंस टेलर्स पर कार्य करते हैं को सड़क पर पड़ा नजर आया उन्होंने उक्त पर्स को उठाया,खोल कर देखा,जिसका था उन्हें मिले नम्बर पर मोबाईल लगा कर सूचना दी,सूचना पर सोलंकी मौके पर पहुंचे।
कामिल अली ने मिला पर्स उन्हें सौपा।
सेवालाल सोलंकी ने बताया कि पर्स में 4800 रुपये नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी,पैनकार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे।
कामिल अली की ईमानदारी को सेवालाल सोलंकी ने नमन कर उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की। ऐसा नही है आज भी ईमान जिंदा है..!