आष्टा। आष्टा तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी जो की कोरोना से संक्रमित हो गये थे,कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ कर स्वस्थ होकर आष्टा लोटे तहसीलदार जब कार्य पर लोटे तब तहसील के स्टॉफ के साथ मप्र पटवारी संघ ब्लॉक आष्टा के अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पटवारी संघ आष्टा के सदस्य पटवारी मुकेश वर्मा, जावेद अख्तर,अनिकेत शर्मा,जयप्रकाश मेवाड़ा ने तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी के चैम्बर में पहुच कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
स्मरण रहे आष्टा तहसीलदार कोरोना संक्रमित होने पर पहले होम आईशोलेशन रहे,उसके बाद वे भोपाल में भर्ती रहे,स्वस्थ होने के बाद आष्टा कार्य पर लौट आये है। आष्टा हैडलाइन तहसीलदार श्री मरावी के स्वस्थ होकर लौटने पर स्वागत करता है।