Spread the love

आष्टा। NMOPS के राष्ट्रीय अभियान पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए सीहोर जिले के ब्लाक आष्टा में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर पोस्ट कार्ड लिखो अभियान शुरू किया गया।
NMOPS ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं मप्र के मुख्यमंत्री के नाम पुरानी पेंशन 2005 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारी के लिए भी लागु करने के लिए एस डी एम के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार श्रीमति अंकिता वाजपेयी को ज्ञापन सौपा ।


सभी ने आज अपनी मांग लिख कर,लिखे पोस्ट कार्ड पर लिखा की माननीय “पुरानी पेंशन जो की बुढ़ापे की लाठी हैं! बहाल की जाये।
सभी ने मांगो के लिखे पोस्ट कार्ड,पोस्ट आफिस के बहार लगे डाक के डिब्बे में डाले।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से बाबूलाल मालवीय प्रांतीय संयोजक म.प्र.,
जीवन सिंह ठाकुर जिला संयोजक NMOPS, सवाई सिंह परिहार जिला अध्यक्ष NMOPS, बद्री प्रसाद मालवीय जिला मीडिया प्रभारी NMOPS
यशवंत सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ
मनोहरलाल जैन ब्लाक अध्यक्ष NMOPS आष्टा, डॉ सुरेश मालवीय ब्लाक उपाध्यक्ष NMOPS, जय सिंह ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ आष्टा, मनीष सारसिया, गोपाल ठाकुर,इलियास खाँन, रमेश कटारे, जय सिंह परमार, केदार परमार, अजब सिंह ठाकुर, दिनेश खेलवाल, राजपाल गुजर, कृपाल सिंह ठाकुर, सजन सिंह अजनेरिया, मनोहर पचलासिया, सजन सिंह मालवीय, आजाद सिंह परमार, ज्ञान सिंह मेवाडा, सुरेश भारतीय, हरेंद्र सिंह, डॉ जसमत सिंह बामनिया, डॉ हसीब अहमद आदि ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
NMOPS के पदाधिकारियों ने बताया की ये आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!