Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियो की। रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरधकड़ हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक अरविंद कुमरे के नेतृत्व मे दिनांक 09/09/21 को कार्यवाही करते हुये दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 130 किलो गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त की थी एवं अन्य 3 आरोपी मौके से फरार हो गये थे । उक्त फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा शीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिये गये एवं तीनों फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु 2-2 हजार का इनाम घोषित किया गया था ।

जिनकी रेहटी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी । पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में लगातार आरोपियो की तलाश करते हुये दिनांक 21/12/21 को मुखबिर सूचना के आधार पर फराऱ तीनो आरोपियो में से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। एक आरोपी की तलाश के प्रयास जारी हैं । उक्त कार्यवाही में ऩिरीक्षक अरविंद कुमरे थाना प्रभारी रेहटी, उप निरी. राजू मखोड़, उप निरी. सी.एल. रायकवार, सउनि. श्यामलाल वर्मा, आरक्षक लवकेश, आरक्षक रामवीर, आरक्षक धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।

You missed

error: Content is protected !!