Spread the love

आष्टा। जावर तहसील के ग्राम बीलपान में आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने जल जीवन मिशन अंतर्गत 75 लाख रु.की लागत से बनने वाली नल-जल योजना, ग्राम बीलपान से देवबडला स्थान तक जाने वाले मार्ग का भूमिपूजन,एवं ग्राम बीलपान में 13 लाख रु की लागत से बना पंचायत भवन, और 8 लाख रु. की लागत से बनी आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह,एसपी मयंक अवस्थी, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल , जावर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव ,कल्याणसिंह जिला भाजपा उपाध्यक्ष, उमेश शर्मा जिला सह कार्यालय मंत्री, मानसिंह ठाकुर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, मानसिंह पटेल सहित अन्य अधिकारीगण और पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा विधायक को ग्राम की कई समस्याओ से अवगत कराया गया। जिसमे मेहतवाडा से बिलपान की सडक का नव डामरीकरण,की मांग की गई। विधायक ने कहा जल्द ही डामरीकरण किया जावेगा, देव बडला पर

15 लाख रू.की राशि से सुलभ शौचालय बनवाया जाएगा और शासकीय स्कूल की बाउंड्रीवाल बनवाने का आश्वाशन दिया गया सभी ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती मानकुंवर पति बजेसिंह तोमर ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

You missed

error: Content is protected !!