आष्टा। आज आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में लगभग 60 वर्ष के एक बुजुर्ग द्वारा एक 11 साल की बच्ची के साथ बुरा काम करने का मामला आष्टा थाने पहुचा। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 नवम्बर को घटी उक्त घटना के बाद पीड़ित परिजन आज पीड़िता बालिका को लेकर आष्टा थाना पहुंचे। पीड़ित बालिका की मां की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने आरोपी उम्र करीब 60 साल के खिलाफ 376,450,506,पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता बालिका घटना दिनांक 1 नवम्बर को शाम करीब 3 से 4 बजे अपने घर से जा रही थी तभी आरोपी जो की पीड़िता के घर के पास ही रहता है ने जा रही बालिका को बुलाया पड़ोसी होने के कारण परिचय होने पर बालिका उसके पास चली गई तब आरोपी बुजुर्ग ने बालिका को चीज लाने के लिये 5 रुपये का लालच दिया और घर के अंदर बालिका को ले जा कर उसके साथ घिनोना कार्य किया। कल पीड़िता बालिका जो डरी सहमी थी ने अपने परिजनों को घटी घटना से अवगत कराया तब आज पीड़िता को लेकर परिजन आष्टा थाने पहुचे ऒर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।