आष्टा। अभी तक तो एटीएम में तोड़फोड़ करने,पूरा एटीएम ही उठा कर ले जाने या तोड़फोड़ के बाद एटीएम के अंदर रखें रुपए चुराने की घटनाएं सामने आती थी लेकिन आज आष्टा नगर के दो प्राइवेट कंपनी के एटीएम मैं से अज्ञात विशेषज्ञ चोरों ने एक विशेष प्रकार के औजार से एटीएम को एक्टिव पर उसमें से पैसे निकाले और रफूचक्कर हो गये।
एटीएम चोर द्वारा जिस विषय औजार से एटीएम को एक्टिव कर तथा उसकी एक प्लेट बाहर निकाल कर उसे जेब मे रख कर साथ ले गया। एटीएम से अज्ञात चोर ने जब पैसे निकाले उसके बाद से ही एटीएम से रुपये निकलना बंद हो गये।
एटीएम संचालित करने वाले बंशीलाल कुशवाह ने पूछताछ के दौरान एसडीओपी मोहन सारवान को बताया की जब काफी समय तक एटीएम से पैसे नही निकले तब दोनों एटीएम संचालित करने वाले हम बंसीलाल कुशवाहा एवं गोपाल कुशवाहा को इसका आभास हुआ। तब इसकी शिकायत कंपनी को की तथा उसके बाद आष्टा पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान,आष्टा टीआई अनिल यादव, पार्वती थाना प्रभारी सिद्धार्थ आदर्श सादल बल के दोनों एटीएम स्थलों पर पहुंचे तथा विस्तृत रूप से उसकी जांच कर दोनों एटीएम संचालन करने वालों बंशीलाल कुशवाह,गोपाल कुशवाह से विस्तार से जानकारी ली। प्राप्त जानकारी अनुसार अलीपुर स्थित एटीएम से चोर करीब 2 से ढाई हजार रुपये वहीं बस स्टैंड स्थित एटीएम से 2 हजार के करीब रुपए उक्त विशेषज्ञ चोर निकाल कर ले गये।
बस स्टैंड वाले एटीएम से विशेषज्ञ चोर का रुपया निकालते हुए का पूरा फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हो गया है। अब पुलिस इसी के आधार पर इन दोनों एटीएम पर धावा बोलने वाले की खोज में जुटी हुई है। उक्त घटना अलीपुर वाले एटीएम में 5 से 6 बजे की बीच एवं बस स्टैंड वाले एटीएम में शाम 6 से 7 बजे की बीच घटी है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
अलीपुर स्थित एटीएम पार्वती थाना क्षेत्र में एवं बस स्टैंड वाला एटीएम आष्टा थाना क्षेत्र में आता है। एटीएम संचालित करने वालो की शिकायत के बाद कम्पनी की ओर से इन एटीएम की देख रेख आदि कार्य करने वाले इंजीनियर भी दोपहर बाद आष्टा पहुच गये है। जिस समय एवं जिस प्रकार चोर अंदर गया और कुछ ही सेकेंड में कार्य को अंजाम देकर बहार आ गया।
उससे लगता है चोर इन मशीनों का अच्छा जानकर लगता है। सीसीटीवी का जो फुटेज आया है वो पूरी तरह से साफ,स्पष्ट आया है। अब चोर तक पहुचने के लिये केवल पुलिस को ही मेहनत करना है,देखना होगा पुलिस कितनी तेजी से मेहनत कर चोरो तक पहुचती है या फिर वो ही “ढाक के तीन पात”….!