Spread the love

आष्टा। डीएफओ डॉ अनुपम सहाय के निर्देश पर पूरी जिले की टीम रात्रि गश्त के साथ साथ वनो की सुरक्षा एवं वन भूमि की रक्षा के लिये तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुये सुरक्षा में लगा हुआ है। एसडीओ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में बीती रात रेजर राजेश चौहन एवं उनकी टीम को बडी सफलता मिली। रेंजर चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीती रात जब हमारी टीम गश्त कर रही थी वही उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सिद्धीकगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नीलबड के पास शाहपुरा गॉव के पास से एक आयशर ट्रक जो सागौन से भरा है निकलने वाला है।

रेंजर चौहान ने अपनी टीम के साथ सिद्धीकगंज एवं आष्टा मार्ग व खाचरोद मार्ग पर निगरानी रखी। जिसका परिणाम रविवार की सुबाह 5 बजे के लगभग नजर आया। टीम के सदस्यों को एक आयशर वाहन आता दिखा। जिसे घेरा बन्दी कर चैक किया तो उसमें सागौन भरी हुई थी तभी अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन चालक फरार हो गया। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि आयसार क्रमांक एमएच18 बीजी 4042 को चैक किया तो उसमें 90 नग सागौन के मिले जिसका घ.मी. 6.902 है।

जिसकी कीमत लकडी एवं वाहन की लगभग 10 लाख रूपये आंकी गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24654/01 पंजीबद्ध किया गया है। वही आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस महत्वपूर्ण सफलता में रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेजर चन्दरसिंह भिलाला, वनपाल राजू पांडे, वनरक्षक शैलेष सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, चेतन परिहार, सुनील कनेरिया, हरिओम कल्मोदिया,घनश्याम पाडे,राधेश्याम मल्होत्रा, दरियाव सिंह, आदि वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!