आष्टा। कल आष्टा नगर के किले की घाटी पर जिस स्थान पर एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग की घटना घटी थी,15 घंटे बाद आज प्रातः 7:00 बजे उसी स्थान पर शास्त्री कॉलोनी से दिगम्बर जैन मंदिर किला जा रही दिगंबर जैन समाज के एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला की अज्ञात चेन स्नेचिंग के चोरो ने मन्दिर जा रही उक्त जैन महिला के गले से चेन खेचने का पूरा प्रयास किया लेकिन वो चेन खेंच कर ले जाने में सफल नही हो पाया।
उक्त महिला ने यह बात अपने परिजनों को एवं जब वो भगवान के दर्शन पूजन हेतु मन्दिर पहुची तो दिगंबर जैन मंदिर में भी सभी को उक्त घटना बताई। 15 घन्टे में दो महिलाओं के गले से चेन खेचने की घटना से नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया है।
15 घंटे में दो महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की उक्त सफल और आसफ़ल घटना से ऐसा लगता है की चेन खेचने वालो ने बड़ी लम्बी सोच के तहत इस इलाके को चिन्हित किया हो,क्योकि इस स्थान से बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाओं का मंदिर जाना आना दिन में एवं रात तक जारी रहता है। पुलिस को इस मामले को गम्भीरता से लेने की बड़ी आवश्यकता है।