सीहोर। बेटियों के लिए आत्मरक्षा के लिए कराटे एक अच्छा विकल्प है,इसे सीखना चाहिए। इसके अलावा भी शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। यह बात कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा भी बहुत आवश्यक है यह सभी बच्चों को दी जानी चाहिए।
एसोसिएशन द्वारा बजरंग कालोनी में मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन द्वारा नौवीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में सीहोर के समाजसेवी अखिलेश राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में ओपन कराटे प्रतियोगिता में नंदनी चौहान ने गोल्ड हासिल किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन सात वर्ष से नौ वर्ष की आयु वर्ग में मित राज ने गोल्ड, 10 वर्ष से 12 वर्ष की आयु वर्ग में भूमिका, 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में जिज्ञासा, 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग में अन्वेशा और ओपन कराटे प्रतियोगिता में नंदनी चौहान ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल किया। प्रतियोगिता का दूसरा चरण रविवार को खेला जाएगा।