आष्टा। सिविल अस्पताल आष्टा में 26 नवंबर को आज निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर का आयोजन बीएमओ डॉ प्रवीण गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अतुल उपाध्याय की उपस्थिति में किया गया।
आज उक्त नेत्र शिविर में आये नेत्र रोगियों की जांच वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अतुल उपाध्याय के द्वारा की गई। शिविर में आज 275 मरीजों की जांच कर 85 मरीजों को ऑपरेशन हेतु आनंदपुर सद्गुरु सेवा समिति के साथ आनन्दपुर भेजा गया।
शिविर में सुरेश सेन, रवि गोस्वामी और अनोखी लाल बामनिया नेत्र चिकित्सा सहायक ने विशेष सहयोग दिया।