Spread the love

सीहोर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में ,जनपद पंचायत सीहोर में संचालित की जा रही विकास एवं निर्माण योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पंचायत प्रकोष्ठ एवं सीएम हेल्पलाइन की क्लस्टर वार समीक्षा की। सीईओ सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों के काम की प्रगति के बारे में निर्देश दिए और अपने क्षेत्र के भ्रमण में लापरवाही के चलते क्लस्टर प्रभारी श्री बीएल पंसोरिया के वेतन रोकने के निर्देश दिए। 

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में सीहोर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस वर्मा, सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मैदानी अमला उपस्थित थे।
“दो कर्मचारियों को कारण बताओं नो‍टिस जारी”
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में घोर लापरवाही बरतने पर कलस्टर प्रभारी रमा वासनिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार स्ट्रीट वेंडर योजना में धीमी प्रगति के चलते श्रीमती कल्पना खापर्डे को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

You missed

error: Content is protected !!