Spread the love

आष्टा। आष्टा की ग्रामीण एवं शहरी अंचल की आस्था के केंद्र आचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का अवतरण दिवस कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। प्रभु प्रेमी संघ के संस्थापक तथा सनातन हिंदू धर्म के सर्वोच्च आचार्य अवधेशानन्द जी का जन्मोत्सव उनके भक्तगण प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं।

इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर शुक्रवार को है। पूज्य अवधेशानंद जी का प्रकाशोत्सव भव्यता के साथ शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर बुधवारा में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी के परम शिष्य एवं संगीतज्ञ राम श्रीवादी एवं नगर के अन्य प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी व्याख्यान होंगे। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल एवं महासचिव प्रदीप प्रगति ने सभी आस्थावान भक्तों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

You missed

error: Content is protected !!