आष्टा। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनवीरसिंह चंद्रवंशी का आज दीपावली मिलन समारोह में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रथम नगर आगमन पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,अध्यक्षता धारासिंह पटेल ने की एवम विशेष अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्रीमती नवदीप कोर,जिला उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष कृपालसिंह ठाकुर,मानसिंह इलाही उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुभआरंभ किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बनवीर चंद्रवंशी एवं प्रदेश सह कार्यालय मंत्री नवदीप कोर, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश पटेल, मीसाबंदी लीलाधर वशिष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश शर्मा मेहतवाड़ा,डॉक्टर धर्मसिंह राय कॉलोनी, मुकेश राठौड़, कुमारी यशी यादव, का सम्मान साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह किया गया।
स्वागत भाषण पिछड़ा वर्गमोर्चा नगर अध्यक्ष कैलाश सोनी पांचम ने एवं अतिथियों का स्वागत भगवत मेवाड़ा, देवकरण पहलवान, दीपक सोनी मारुति, विष्णु परमार,कमलेश सांवरिया ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जगदीश पटेल, जिला मंत्री तारा कटारिया, देवजी पटेल,
श्रीमती संध्या बजाज, रवि शर्मा, निलेश खंडेलवाल, बसंत पाठक, मनीष धारवा, मनोहर मालवीय, कैलाश पटेल, मनोहरसिंह पटेल, महेश कलमोदिया, जगदीश खत्री, रशीद पठान, जुगल मालवीय, कमल ताम्रकार, रुपेश राठौर, ललित धारावा, कुलदीप ठाकुर, सतीश सोनानिया, महेंद्र परमार, वीरेंद्र ठाकुर, मुकेश परमार, मांगीलाल परमार, माखन सिंह परमार आदि उपस्थित थे। अंत मे सभी का आभार देवकरण पहलवान ने व्यक्त किया।