आष्टा। समय सीमा में आष्टा वेक्सिन का दूसरा डोज का लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिये है। आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय की अध्यक्षता में क्रॉयसिस मेनेजमेन्ट समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रघुवीरसिंह मरावी तहसीलदार आष्टा द्वारा म0प्र0शासन गृह मत्रालय द्वारा जारी कोरोना के सम्बंध में जो जारी दिशा निर्देश ज्ञापन क्रमॉक एफ 35-0/2020/सी-2/दो भोपाल दिनांक 17/11/2021 का प्राप्त हुआ उसका वाचान किया गया ।
समस्त शासकीय सेवकों से अपेक्षा कि है कि कोविड-19 टीके की दोनो डोज लें। समस्त स्कूलां , कॉलेजो होस्टलों में कार्यरत प्राचार्य शिक्षक संचालक स्टाफ एवं अध्यनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि कोविड-19 के टीके की दोनो डोज लें। समस्त बाज़ार, मॉल दुकानदार तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों एवं कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि कोविड-19 की दोनो डोज लगवाये । समस्त सिनेमा हॉल मल्टी प्लेक्स एवं थिएटर में स्टॉफ को दोनो टीके लगाना आवश्यक है । मॉस्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीर गुप्ता द्वारा कोरोना के वेक्सिन का द्वितीय डोज लगवाने के सम्बंध में जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में विधायक ने समस्त सदस्यों को निर्देशित किया कि वेक्सिन के द्वितीय डोज को शत-प्रतिशत लगवाने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया जाये। इस सम्बंध में समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी किया जाये। कार्यालय के बहार सूचना पत्र चस्पा किया जाये कि -‘‘आप सभी से निवेदन है कि आप स्वयं एवं अपने परिवार का दूसरे डोज का वैक्सीनेशन 30 नवम्बर तक करवायें,अन्यथा की स्थिति में जनहित में सिर्फ दूसरे डोज के सर्टिफिकेट के बाद ही कार्यालय में प्रवेश होगा‘‘।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि कोरोना के दोनो डोज लेने के लिये जन साधारण को प्रेषित करें । मुनादी करवाकर शत-प्रतिशत वेक्सिनेशन करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सदस्यों द्वारा तय किया गया कि शासन की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ केवल द्वितीय डोज का प्रमाण – पत्र बताने वाले व्यक्तियों को ही दिया जाये। समस्त राशन की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर नोटिस चस्पा किया जाये।
मुनादी करवाई जाये कि जो व्यक्ति कोरोना के द्वितीय डोज का प्रमाण – पत्र प्रस्तुत नहीं करते है उन्हे समस्त सुविधाओं /आवास योजना/बीपीएल कार्ड /राशन का वितरण/शासकीय कर्मचारियो को वेतन नहीं दिया जाये आदि जनसुविधाओं से वांचित किया जायेगा। विधायक ने दिनांक 15 नवम्बर 2021 को जनजाति गौरव दिवस में सम्मिलित होने के लिये खण्डवा जिले के 5000 आगंतुकों की सुव्यवस्था सेवा – सु-सेवा के लिये प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों का अभिनंदन किया। अन्त में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहन सारवान द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्या का शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश के साथ आभार व्यक्त किया।