आष्टा। सामाजिक संस्था जनसेवा संकल्प के बैनर तले आज 18 नवंबर को आष्टा जनपद के ग्राम पंचायत चाचरसी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल के समस्त बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के संयोजक केवलराम मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की आज हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को
रबर,पेंसिल,शार्पनर,स्केल ड्राइंग बुक और कॉपियों का वितरण किया गया।
संस्था के संयोजक केवलराम मालवीय ने बताया कि पिछले 2 सत्रों से कोरोना के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे जिसके कारण बच्चों में शिक्षा ग्रहण करने के प्रति अरुचि का बढ़ना और शिक्षा के प्रति उदासीनता का माहौल उत्पन्न हो गया था इसलिए छोटी-छोटी वस्तुओं से बच्चों को प्रोत्साहित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है इसी के चलते बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री बांटी गई। उल्लेखनीय है कि संस्था के द्वारा इसी वर्ष मार्च-अप्रैल में भी कोरोना के बचाव के लिए नि: शुल्क मास्क वितरण का अभियान चलाया गया था।
शासकीय हाई स्कूल चाचरसी में प्राचार्य भवानी सिंह मेवाडा और भारतीय सेना से सेवानिवृत्त जितेंद्र सिंह वर्मा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रामबाबू मालवीय, राहुल सिंह राजपूत,मुकेश परमार,संगीता टोप्पो,धुधरी भिडे़,रंजना व्यास,बहादुर सिंह पचलानिया,अरविंद सिंह ठाकुर, आत्माराम सितोलिया,ललित झवर,गिरिराज परमार, संस्था के सचिव शिवनारायण कोदिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।