Spread the love

आष्टा। वन परिक्षेत्र आष्टा में चल चरण अनुभूति कार्यक्रमण के दूसरे दिन आज फिर स्कूल छात्र/छात्राओं के लिये बीट गोविन्दपुरा में पार्वती नदी उद्गम स्थल पर ‘‘अनूभूति कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरक हरीश आर्य द्वारा वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक कर प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित उपवनमण्डलाधिकारी सीहोर राजेश शर्मा द्वारा बच्चों को बताया कि मध्यप्रदेश वन एवं वन्यप्राणियों के लिये बाहुल्य क्षेत्र है, प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता विशेषकर वन एवं वन्यजीवों की

विविधता एवं उनके प्रबंधन के लिए जाना जाता है। रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ उपवनमण्डलाधिकारी सीहोर राजेश शर्मा, सिद्धीकगंज थाना प्रभारी सूरज परिहार, सीहोर रेंजर रजनीश शुक्ला सहित

रमपुरा वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष धमेन्द्र पटेल, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा, वन परिक्षेत्र आष्टा के डिप्टी रेंजर छगन सिंह भिलाला, शैलेष कुमार सिंह, रमेशचन्द्र गहरवाल,

वनरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, कपिल यादव, फैसल बर्नी, चंचल चंदेल, बहादुर सिंह ठाकुर, रंजना भालेकर, सावित्री मरकाम, देवेन्द्र यादव, राजेश जाटव, स्थायीकर्मी ओमप्रकाश मेवाड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!