
सीहोर । कोरोना काल के दौरान अथक परिश्रम एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस विभाग से 191 अधिकारी और कर्मचारियों का चयन हुआ था ।

कोरोना महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण कार्य करने पर जिला सीहोर पुलिस विभाग के 191 अधिकारी एवं कर्मचारियों को मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा “कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण पत्र” प्रदान किए गए ।


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आज 24 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभा कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस विभाग के मुख्यालय स्तर पर पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।


कोरोना काल के दौरान शहीद हुए 03 कर्मचारियों के परिजनों को भी कर्मवीर योद्धा पदक देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत पदस्थ चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुभाग स्तर पर अनुभाग अधिकारियों द्वारा कर्मवीर योद्धा पदक एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए ।


पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला द्वारा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग,

निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस सीहोर, सुश्री पूजा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर (देहात) , डीएसपी विजय अंभोरे एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

