
“अपराध नियत्रंण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले में की गई नाईट कोम्बिग गश्त,121 स्थाई वारंटियों को दबोचा”
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 22-23 जनवरी की मध्य रात्रि में कोम्बिग गश्त की गई । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नाइट कांबिंग गश्त के लिये थाना कोतवाली एवं मण्डी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर किया


रवाना। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग द्वारा थाना आष्टा एवं पार्वती,तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्लागंज एवं सीहोर देहात अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबंधित एसडीओपी द्वारा आवश्यक निर्देश देकर किया रवाना । 214 पुलिस अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो की पृथक-प़ृथक टीम बनाकर की गई कोम्बिग गस्त।


कोम्बिग गश्त के दौरान 121 वारंटी ( स्थाई वारंट, गिरफतारी वारंट ) को किया गिरफतार । 148 चिन्हित अपराधी (निगरानी बदमाश, गुण्डा, जिला बदर) को चेक किया ।

अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी नाईट काम्बिंग गश्त की गई । कोम्बिंग गस्त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम । उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी


“सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती सुभाष चौक पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई,मूर्ति पर किया माल्यार्पण”
नगर के सुभाष चौक, चार बत्ती चौराहे पर देशभक्त युवकों द्वारा सुभाषचंद्र बोस की जयंती “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई गई । युवाओ ने सुभाषचंद बोस की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर देश को उन्होंने जो दिया उनके पराक्रम को, उनके योगदान को याद किया गया।
सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर आज देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जैसे रैलियां, सेमिनार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


सुभाषचंद्र बोस का योगदान हमें यह याद दिलाता है कि देश की आजादी और उसके विकास के लिए किस तरह के संघर्ष और समर्पण की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मनीष डोंगरे,सुभाष नामदेव,मोंटू कोरी,पत्रकार राजीव गुप्ता,संजय वर्मा,भुरू भट्ट,आशु नामदेव,निखिल कुशवाह,प्रशांत वोहरा,जय ठाकुर,आदि उपस्तिथ थे।

“भगवान की बात पर विश्वास नहीं करने वाले कुए के मेंढक के समान — मुनिश्री निर्णय सागर महाराज”
अर्थ, व्यर्थ और अनर्थ को लेकर प्रवचन हम दे रहे हैं,आप इसे समझकर अनेक पापों से बच सकते हैं। नीचे आने पर ऊपर जाने का पुरुषार्थ बहुत कठिन है।जो भी करें वह प्रयोजन युक्त हो। सावधान होकर चलना और बोलना चाहिए।

जरा सी लापरवाही में दुर्घटना घटित हो जाती है।हम लाइफ टाइम शिष्य बनाते हैं।बाईक चलाने की गति सीमित हो। आपकी मम्मी व परिवार इंतजार कर रहे हैं, अतः सावधानी बरतें। अहिंसक तरीके से खाओ,पांच समितियां है इन्हें समझे,पाप से बच जाओगे। विवेक रखकर व्यापार करें।जीव हिंसा हो वह सामान नहीं बैचे। समंतभद्र स्वामी ने बताया है कि अपदज्ञान पर ध्यान देना चाहिए। आगम और भगवान ने कहा उस पर विश्वास करें।

उन्होंने जो जाना व समझा वही लिखा है।भगवान की बात पर विश्वास नहीं करने वाले कुआं के मेंढक के समान है,संयमित रहे,डरें नहीं। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निर्णय सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं।

आपने कहा संयमित रहने वाले अभयदान का पुण्य अर्जन करते हैं, महाव्रत धारण करें। मुनिश्री ने कहा आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है तो संयम के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा क्यों नहीं।किसी भी जीव को मारने,सताने का भाव नहीं करें। परिग्रह परिमार्थ होता है। त्याग, संयम व्रत का पालन कर अपने जीवन को सफल बनाएं।तन की भूख तनकसी,मन की भूख अपार। धर्म -ध्यान करें, धीरे धीरे प्रयास अवश्य करें सफलता मिलेगी।मुनिश्री निर्णय सागर महाराज ने कहा आशावादी बनों, निराशावादी मत बनो। आप लोगों के रग – रग में अतिथि सत्कार भरा है।


ध्यान सभी के भले हेतु करें। मुनिश्री ने कहा सभी सुखी रहें, कोई दुखी नहीं रहें ऐसी भावना भाएं।स्वाध्याय जिंदगी की खुराक बने। किला का मंदिर तीर्थ समान है। अपने सभी मंदिरों की सुरक्षा करें। मुनिश्री ने कहा भगवान की तीन बार वंदना करना चाहिए। मंदिर और तीर्थो की रक्षा करें।जिनवाणी को समझें।पाप कर्मों की निर्जरा करें। आष्टा में चर्चा और चर्या करें। किला मंदिर के मूल नायक भगवान पार्श्वनाथ जी से मुनिश्री निर्णय सागर महाराज ने विनती की कि श्रावक -श्राविकाओं को ऐसी शक्ति,भक्ति दे कि वह अंतिम सांस तक जिनवाणी श्रवण कर आत्म कल्याण करते रहे।
“अमानक उर्वरक एवं कीटनाशक बेचने वाले विक्रेताओं की अनुज्ञप्तियां निलंबित”

उर्वरक गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अमानक उर्वरक का व्यवसाय करने पर सीहोर विकासखंड के जामोनिया रोड़ स्थित मेसर्स अमित कृषि सेवा केन्द्र, आष्टा के अलीपुर मेन रोड़ स्थित यशराज ट्रेडर्स की जारी उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही अन्य केंद्रो पर भी कार्रवाई की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने जानकारी दी कि इसके साथ ही अमानक उर्वरक निर्माता कंपनी एवं विक्रेता बुधनी विकासखंड के सत्रामाऊ स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भैरूंदा विकासखंड के बालागांव स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, भैरूंदा विकासखंड के इटारसी स्थित मेसर्स बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, निमोटा स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, लाड़कुई स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, बाईबोड़ी स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित,

आष्टा विकासखंड के जावर मेन रोड़ स्थित मेसर्स रामचन्दर गौवरधन लाल, हकीमाबाद स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, जावर स्थित मेसर्स बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भैरूंदा विकासखंड के गोपालपुर स्थित मेसर्स निवेश कृषि सेवा केन्द्र, बुधनी विकासखंड के मरदानपुर स्थित मेसर्स प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित एवं इछावर विकासखंड के अमलाहा स्थित मेसर्स प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित का अमानक लाट पर क्रय-विक्रय

एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी प्रकार पौध संरक्षण गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अमानक कीटनाशक का व्यवसाय करने पर बुधनी विकासखंड के डोबी स्थित मेसर्स मां पीताम्बरा ट्रेडर्स की जारी कीटनाशक अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी गई है। इसके साथ ही शाहगंज स्थित मेसर्स शर्मा कृषि सेवा केन्द्र की जारी पौध संरक्षण अनुज्ञप्ति भी निरस्त की गयी है।

“भोपाल से सीहोर, आष्टा इंदौर आने-जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित”
बैरागढ़ भोपाल के मेन रोड़ पर डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण सीहोर, आष्टा, इंदौर की ओर आने-जाने वाली सभी यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अब इस ओर आने-जाने वाली सभी बसें हलालपुर से लालघाटी ब्रिज, वहां से गांधीनगर से बायपास होते हुए सीहोर पहुंचेंगी।
“26 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित”

शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जनवरी 2025 को जिले की सभी 71 कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफएल-3 होटल बार, एफएल-3क रिसोर्ट बार, गोदाम एवं देशी मद्य भाण्डागार बंद रहेंगे।
“जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर श्री सिंह करेंगे ध्वजारोहण”
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।
