Spread the love

सीहोर। आज मनरेगा परिषद भोपाल की आयुक्त, श्रीमति सुफिया फारूखी वली द्वारा जिले की जनपद पंचायत सीहोर अंतर्गत ग्राम पंचायत जहांगीरपुरा,लसूडि़यापरिहार एवं जनपद पंचायत इछावर अंतर्गत भांउखेड़ी का दौरा कर, मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया।

अपने दौरे के दौरान श्रीमति फारूखी सर्व प्रथम ग्राम जहांगीरपुरा पंहुची यहां पर उन्होने स्व सहायता समुह द्वारा संचालित सामुदायिक वृक्षारोपण परिसर व पोषण वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमति फारूखी द्वारा स्व सहायता समुह की दीदीओं से चर्चा की और उनके द्वारा अर्जित आय की जानकारी ली।

इसके पश्चात श्रीमति फारूखी द्वारा ग्राम पंचायत जहांगीरपुरा में निर्मित किये किये जा रहे निर्मल नीर कूप, तालाब पाल सुदृणीकरण, खेत सड़क, मॉं की बगिया, एवं रेन वॉटर हारवेस्टिंग आदि कार्यो का निरीक्षण किया गया। श्रीमति फारूखी कार्यो की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत भांउखेड़ी में योजना अंतर्गत मनरेगा पार्क परिसर में निर्मित गौ शाला, चारागाह विकास कार्य, तुलसी /अश्वगंधा कानन, पौखर, निर्मल नीर कूप, फलोउद्यान एवं मछली पालन हेतु निर्मित किये जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया गया।

गौ-शाला का संचालन करने वाली महिला स्व सहायता समुह से चर्चा की गई एवं उनके द्वारा निर्मित किये गये अन्य उत्पाद वर्मी खाद, गौ काष्ट, गोबर की दिये आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्रीमति फारूखी द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित किये गये । दौरे के अंतिम चरण में मनरेगा कमिश्नर ग्राम पंचायत लसूडि़या परिहार पंहुची जहां पर उन्होने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित शांतीधाम परिसर सह वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया एवं उपस्थित ग्राम वासियों से चर्चा की। कार्यो की गुणवत्ता एवं उपयोगिता से संतुष्ट नजर आई श्रीमति फारूखी द्वारा जिले में योजना अंतर्गत एक कम्पोजिस सोंच के साथ किये जा रहे कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई एवं भांउखेड़ी में निर्मित मनरेगा पार्क परिसर जैसे जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी निर्मित करने के निर्देश दिये गये।

श्रीमति फारूखी के द्वौरे के दौरान, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, जनपद पंचायत सीहोर के सीईओ श्री सिद्धगोपाल वर्मा, जनपद पंचायत इछावर की सीईओ श्रीमति आयुषी गोयल, जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री प्रमोद त्रिपाठी, जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री दिनेश बरफा सहित ग्रामीण विकास विभाग का समस्त मैदानी अमला उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!