Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने क्रिकेट पर सट्टा खेलने व खिलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं सुश्री अर्चना अहीर नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन में उनि. अर्जुन जायसवाल थाना प्रभारी मण्डी द्वारा कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 23180/-रूपये नगदी 5 नग मोबाइल, एक टीव्ही, सेटप बॉक्स, रिमोर्ट, मोबाइल चार्जर, एवं क्रिकेट सट्टा का 01 लाख 21 हजार रूपये का लेखाजोखा जप्त किया हैं ।


जानकारी के अनुसार मण्डी पुलिस को रात्रि में मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि इन्दौर-भोपाल हाइवे रोड किनारे पटेल ढाबे के तलघर में कुछ लोग क्रिकेट का सट्टा लिख रहे हैं। सूचना पर उनि. अर्जुन जायसवाल एवं उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पटेल ढाबा के पीछे से क्रिकेट सटटा लिखते चार आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 23180/-रूपये नगदी 5 नग मोबाइल, एक टीव्ही, सेटप बॉक्स, रिमोर्ट, मोबाइल चार्जर, एवं क्रिकेट सट्टा का 01 लाख 21 हजार रूपये का लेखाजोखा जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।


उक्त कार्यवाही में उनि. अर्जुन जायसवाल, प्रआर. अमित चौहान, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक लखन धाकड़, आरक्षक संदीप शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक के वैसे तो आदेश पूरे के लिये है लेकिन अभी कार्यवाही मंडी थाना पुलिस ने की है,अन्य थाने के प्रभारी कब तक जागते है इसका इंतजार है.!

You missed

error: Content is protected !!