Spread the love

आष्टा। म0प्र0 कि मंडी समितियों में खरीफ विपणन सीजन प्रांरभ हो गया है। मंडी समितियों में कृषि उपजों कि आवक कृषक भाईयों द्वारा लाई जा रही है। मंडी समितियों में देर रात तक तौल कार्य तथा भुगतान की कार्यवाही होती है। व्यापारी भाईयों द्वारा मंडीयों में हो रही आवक को क्रय कर नियमानुसार नगद भुगतान कृषकों को किया जा रहा है।

फाइल चित्र,मंडी में रोजाना हो रही है भारी आवक

मंडी प्रांगणों में विपणन व्यवस्था सूचारू रूप से संचालित होती रहे। इस संबध में म0प्र0 राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रंबध संचालक विकाश नरवाल द्वारा समस्त मंडी सचिवों एवं मंडी के भारसाधक अधिकारीयों को निर्देश जारी किये गये है की मंडी में कोई भी असामाजिक कार्य जैसे जुआं,सट्टा, मद्यपान, धुम्रपान,अनाधिकृत पार्किंग, अनाधिकृत प्रवेष न हो इसका पूरा -पूरा ख्याल सख्ती से मंडी समितिया रखे।

आष्टा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आवक

मंडी समिति का समस्त अमला निर्धारित गणवेश में कार्य करेगा,मंडी में लगे सुरक्षा कर्मी अपने पांइटों पर सजगता से कार्य करेंगे। मंडियों में रात्रिकालिन गश्त नियमितरूप से सुरक्षा कर्मी तथा मंडी के निरीक्षक/सहायक उपनिरीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। मंडी में लगे सम्पूर्ण सी0सी0टी0व्ही0 केमरे पूर्णरूप से कार्य करते रहे, इसका ध्यान मंडी समिति रखे। मंडी समिति के हम्मालों तथा तुलावटियों को पहचान पत्र साथ रखने के निर्देष दिये जाये जिससे रात्रिकालीन आवागमन में उन्हे कोई परेशानी न हो। मंडी प्रांगणों की बाउड्रीवाल, प्रवेशद्वार ,विद्युत व्यवस्था पूर्णरूप से क्रियान्वित रहे इसका भी ध्यान मंडी समिति रखे।

आष्टा कृषि उपज मंडी

पुलिस के अमले से भी अपेक्षा कि गई है कि वह भी मंडी प्रांगणों में नियमित एवं प्रभावी गश्त करते हुए असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगायें। साथ ही प्रंबध संचालक द्वारा हम्माल संघो, तुलावटी संघों, व्यापारी संघों तथा कृषक संगठनों से भी अपेक्षा की है कि उन्हे अगर कोई असामाजिक गतिविधियां मंडी प्रागणों में ज्ञात होती है, तो तत्काल इसकी सूचना मंडी प्रशासन को दे। उक्त जानकारी मंडी सचिव राजेश कुमार साकेत ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

You missed

error: Content is protected !!