Spread the love

आष्टा। आष्टा क्षेत्र में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आज दो पीड़ित आष्टा थाने पहुचे ओर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई वही एक पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ सुने घर मे चोरी करने का मामला दर्ज कराया। आष्टा थाने से दी जानकारी अनुसार 22 अक्टूबर को अरनिया कला ग्राम के रहने वाले पीड़ित धर्मेन्द्र पिता नर्बदा प्रसाद रिश्तेदारी में ग्राम भँवरासा बाइक से आये थे,दिलीप वर्मा के घर के बहार दिन के करीब 11 बजे बाइक खड़ी की थी,उक्त बाइक क्र MP 42 MK 1501 अज्ञात चोर चुरा ले गये।


इसी तरह 25 अक्टुबर को ललियाखेड़ी निवासी जितेंद्र कोरकू बीज खरीदने मिल पर ढाकनी मुगली रोड आया था,मिल के बहार अपनी बाइक क्र MP 37 MW 7144 खड़ी करके गया जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी। काफी खोज बिन की नही मिली तब आज आष्टा थाने पहुच रिपोर्ट दर्ज कराई। आष्टा पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में चोरी का मामला दर्ज किया।


“सुने घर मे चोर घुसे जेवर नगदी ले गये”
आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा निवासी दिनेश पिता नारायणसिंह ने आज आष्टा थाने पहुच कर अपने सुने घर मे दिन दहाड़े अज्ञात चोर ने घुस कर घर मे रखे चांदी के जेवर चेन व नगदी चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के वक्त घर के लोग खेत पर गये थे। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 454,380 के तहत मामला दर्ज किया है।

You missed

error: Content is protected !!