आष्टा । आज शाम इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले पार्वती थाना क्षेत्र के दुपाड़िया जोड़ के पास पूर्व से खड़े एक आयशर ट्रक में भोपाल से इंदौर की ओर जा रही कार क्रमांक MH 12 QY 7366 खड़े आयशर ट्रक में घुस गई । जिसमें कार सवार चारों यात्री घायल हो गए
घायलों में एक युवक की हालत अति गंभीर बताई गई है । आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला जिसमे एक घायल जो की बुरी तरह कार में फस चुका था उसे भी कर के कई हिस्सों को तोड़ कर बाहर निकला गया तथा उन्हें सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया ।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है । पार्वती थाना प्रभारी श्री चिन्मय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार भोपाल से इंदौर की ओर जा रही थी इसमें सवार संजय श्रीवास्तव उनकी पत्नी रेणु श्रीवास्तव उनकी बेटी सिमोन श्रीवास्तव तथा बेटी की सहेली खुशी चौहान निवासी इंदौर सवार थे ।
जो दुपाड़िया जोड़ के पास खड़े आयशर ट्रक में उनकी कार घुस गई । जिसमें यह चारों लोग घायल हुए हैं । घायलों में संजय श्रीवास्तव की हालत गम्भीर बताई गई है । इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है ।
कार की हालात देखने से लगा की कार की गति अधिक रही होगी।