Spread the love


सीहोर/आष्टा। भोपाल से खंडवा जाते समय पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार के कार्यालय पहुचे,यहा कैलाश परमार मित्रमंडल द्वारा उनका पुष्पमालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि चारो उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शत प्रतिशत जीतेंगे। भाजपा की करनी को जनता भली भांती जान चुकी है। पिछले कुछ माह से ऐसा कोई दिन नही गया जिस दिन पेट्रोल डीजल घरेलू गैस की कीमत न बढ़ी हो। जिस दिन न बढे ऐसा लगता है कि देश का विकास रूक गया है। जेवर्धनसिंह का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस नेता प्रदीप प्रगति, सुरेंद्र परमार, अनिल धनगर, वीरेेद्र परमार ,राजेंद्र दरबार ,कांग्रेस प्रवक्ता जहूर मंसूरी ,शिवेंद्र दसोन्दी,सुमित पटेल,पल्लव प्रगति रवि विश्वकर्मा,विजय सोलंकी ,राहुल पटारिया आदि ने स्वागत किया।


“जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी शिकायतें”
कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले भर से आये लोगों की समस्याएं जनसुनवाई में सुनी गई।जिले के लोग जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित समस्त विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे।


“विधायक मालवीय का तूफानी जनसम्पर्क जारी,जीतेगी भाजपा”
आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में क्षेत्र के रहमानपुर , रेहमतपुर , पलासी . लोहारदा , कांटा फोड़ के वार्डो में तूफानी जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की। जनसम्पर्क के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय शामिल हुए। विधायक मालवीय का दावा है कि क्षेत्र में भाजपा के प्रति भारी जनसमर्थन मिल रहा है। भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। जनसम्पर्क में स्थानीय एवं आष्टा के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्त्ता शामिल रहै।


“राज्य शासन के आदेश से आक्रोश,दै.वे.भो.कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन”
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल द्वारा सिधी भर्ती के तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो की पदपूर्ति पीईबी के माध्यम से कराये जाने के आदेश प्रसारित किये गये है। प्रसारित आदेश का कर्मचारियो ने तीव्र विरोध किया है। आदेश वापस नही लिये जाने की स्थिति में आन्दौलन की चेतावनी दी गई है। नगर परिषद जावर के समस्त कर्मचारियो दैनिक वेतन भोगी एवं विनियमित कर्मचारियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,नगरीय प्रशासन मंत्री,एवं आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन तहसील कार्यालय जावर में सौंपा गया।

इस अवसर पर कर्मचारियो ने शासन द्वारा जारी आदेश को निरस्त करने की मांग भी की। ज्ञात रहे कि 2018 में विनियमित कर्मचारियो को स्थाईकर्मी योजना का लाभ आज दिनांक तक नही दिया गया है, वही नगर परिषद जावर में कार्यरत 2016 तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को भी विनियमित नही किया गया है जबकि निकाय में 15 से 20 वर्षो से कार्यरत कर्मचारी अपनी सेवाऐ दे रहे है फिर भी उन्हे शासन आदेशो से वंचित रखा जा रहा है।

पूरी निष्ठा से कार्य करने के बावजूद भी कर्मचारियो को समूचित लाभ नही मिलने से परिवार के लालन पालन में काफी कठिनाई आ रही है। कर्मचारियो की मांग है कि जारी आदेश को तत्काल निरस्त कर नगर परिषद में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को विनियमित किया जावे एवं विनियमित कर्मचारियो को स्थाईकर्मी योजना का लाभ दिया जावे। कर्मचारियो द्वारा इस आशय से संबंधित पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारका प्रसाद दुबे को भी सौंपा गया है। कर्मचारियों ने कहा यदि कर्मचारियो की मांग पूरी नही की गई तो काम बन्द एवं चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

You missed

error: Content is protected !!