सीहोर। भले ही ये एक पत्र हो,लेकिन निश्चित इस एक पत्र ने एक बड़ा संदेश जिले के सभी उन अनुविभाग के व थानों के प्रमुखों को एसपी मयंक अवस्थी की ओर से एक बड़ा संदेश भी है जो पत्र के अंदर छुपे भाव को पढ़ने और समझने की ओर इशारा करता है।
नसरुल्लागंज गंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के द्वारा कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक मामले में जो तुरंत ओर ततपरता दिखाई,कार्यवाही की उस उत्कृष्टकार्य के लिए सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने पत्र लिखकर थाना प्रभारी कंचन ठाकुर की प्रशंसा की।
वही एस पी मयंक अवस्थी ने नसरुल्लागंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर कि तत्परता व सुझबुझ कि भी तारीफ करते हुए पत्र में लिखा कि पुलिस विभाग में इससे ऊर्जा व शक्ति का संचार होता है साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बनता है।
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर को एसपी मयंक अवस्थी द्वारा लिखा पत्र,लिखा तो केवल उन्हें ही गया पर इस पत्र ने पूरे जिले के सभी अनुविभाग के अधिकारियों को भी एक बड़ा संदेश भी दिया है की सीहोर के नवागत एसपी किस तरह की अपने विभाग में जागरूकता,सक्रियता,ओर गम्भीरता चाहते है.! निश्चित इस लिखे पत्र का बड़ा असर आगे देखने को मिल सकता है।