सीहोर। जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहें है। ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।
एडीशनल एसपी श्री समीर यादव ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित, पेट्रोल पम्प सहित प्रतिष्ठानों के माध्यम से अज्ञात तत्व पैसे ट्रांसफर कराकर ऑनलाइन ठगी कर रहें है।
एडीशनल एसपी श्री समीर यादव ने सभी नागरिकों से अपील की है, कि उन्हें पैसे ट्रांसफर करने जैसे,कॉल आने संबंधी कोई भी अंजान व्यक्ति से कॉल या मेसेज आते है, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। ताकि ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे लोगों के विरूद्व त्वरित कार्रवाही की जा सकें।