Spread the love

आष्टा। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के जन्मोत्सव से भाजपा द्वारा सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज कोठरी मंडल में नमो उपवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, रघुनाथसिंह मालवीय विधायक एवं पंकज जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष ने

ग्राम भंवरा के शासकीय हायरसेकण्ड्री स्कूल परिसर एवं शासकीय हायर सैकंडरी स्कूल कोठरी के परिसर में मोदीजी के 71 वे जन्म दिवस पर 71 -71 पौधो का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष सुनील परमार , कोठरी मंडल के अध्यक्ष रुपेश पटेल , , जगदीश पटेल , ललित नागौरी गजराजसिंह पटेल , जावर मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव युवराज वर्मा,हरिकुंवर सरपंच

कैलास पटेल ,एलामसिंह परमार , शंकरलाल , राकेश परमार धीरजसिंह ठाकुर नरेन्द्र ठाकुर महामंत्री , कमल मालवीय सजनसिंह मेवाडा नरेंद्र बापचा , देवकरण मालवीय अवधेश परमार रघुवीर परमार , जितेन्द्र गोयल सरपंच आदि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।



“सांसद पहुचे गवाखेड़ा सैनिक के निधन पर दी श्रद्धांजलि”

गत दिवस सैनिक लोकेन्द्रसिंह ठाकुर के निधन पर आज सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ग्राम गवाखेड़ा में स्वर्गीय सैनिक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे। सैनिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांसद विधायज परिवार जन,सैनिक के पिता को सात्वना दी।

You missed

error: Content is protected !!