Spread the love

सीहोर। नवागत जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने आज दिनांक 07 सितम्बर-2021 को जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य महत्वपूर्ण शाखा प्रभारियों की बैठक ली ।
इस दौरान बैठक में उपस्थित जिले के समस्त अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा परिचय प्राप्त कर उनके अनुभाग/थानों की सामान्य जानकारी प्राप्त कर अपराधिक स्थिति व अन्य विषयों पर चर्चा की गई।


पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को टीम वर्क से काम करते हुये किसी भी प्रकार से अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये तथा पुलिस को किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रिपॉस्स टाईम देना, बालिकाओं की दस्तयाबी सुनिश्चित करने,आम लोगों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने

सम्पत्ति संबंधी अपराधों में की रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने, सायबर क्राइम को रोकना, अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर सख्ती से रोक लगाने तथा थाने पर आगंतुक रजिस्ट्रर का संधारण कर सभी आगंतुकों की इंट्री करने एवं अधिक से अधिक आगंतुकों को थाना प्रभारी स्वंय सुने

तथा उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी कन्ट्रोल, प्रभारी यातायात, प्रभारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।

You missed

error: Content is protected !!