Spread the love

आष्टा। कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है,लेकिन आप, हम, सब अगर जागरूक रहे,कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया तो हम सब अपने सामूहिक प्रयासों से सम्भावित तीसरी लहर को रोक सकते है। उक्त उदगार विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने भाजपा मैना मंडल के बूथ स्तर के स्वास्थ्य स्वयंसेवको के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की चिंता ना करते हुए दोनों वक्त पीड़ित,दुखी नागरिको की भरपूर सेवा सहयोग किया।

भाजपा तीसरी लहर अगर आती है तो पूरी तरह से तैयार है। भाजपा इसको सेवा ही संगठन अभियान के रूप में ले रही है। आज भारतीय जनता पार्टी मैना मण्डल के स्वास्थ्य स्वयं सेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आष्टा जनपद में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय,जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,जिला सह कोषाध्यक्ष मति संध्या बजाज,वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल,पुर्व मंडी अध्यक्ष धरम सिंह आर्य

किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कृपाराम मितवाल, कार्यक्रम के प्रभारी नरसिंह जी एवं दीदी गिरजा प्रजापति, मीडिया प्रभारी दीदी आरती सिरोलिया डॉक्टर विजेन्द्र सिंह मेवाड़ा,और वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि ने प्रशिक्षण दिया। नागरिको से आव्हान किया कि आप सभी मास्क जरूर लगाये, दो गज की दूरी बना कर रखे,हाथों को बार बार धोये, सेनेटाइजर का उपयोग करे। मैना मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह पटेल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी एवं बूथ के स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!