Spread the love

आष्टा। आज जमात खाना जुम्मपुरा में जमीअत उलमा ए हिंद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जनाब हाजी हारून साहब की सदारत में जिला सीहोर तहसील आष्टा और शहर आष्टा जमीअत उलमा कमेटी का इंतिखाब(चुनाव)सर्वसम्मति से  किया गया। जिसमे जमीअत उलमा ए हिंद जिला सीहोर के सदर हाफिज शहरयार को पुनः अध्यक्ष, नायब सदर मौलाना यूसुफ साहब जिला सेकेट्री खालिद खान लाला, ब्लॉक सदर मुफ्ती फईम साहब,नायब सदर मुफ्ती एजाज़ साहब,जमीअत शहर सदर हाफिज आमिर साहब, मीडिया प्रभारी पत्रकार सादिक खान, शैख फैज़ान को बनाया गया।

इस मौके पर मुफ्ती हमीद साहब,हाफिज मुजफ्फर साहब,मौलाना शमीउद्दीन साहब,मौलाना हाफिज साहब के अलावा जमीयत के शहर एंव ग्रामीण सदस्य उपस्थित रहे, 
जमीयत उलेमा ए हिन्द मध्यप्रदेश के सदर जनाब हाजी हारून साहब के आष्टा पहुंचने पर जुम्मापुरा जमात खाने में जमीयत के जिला अध्यक्ष हाफिज शहरयार के नेतृत्त्व में मेम्बरों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, हाजी हारून साहब ने आज  सीहोर जिला जमीयत की एक महत्वपूर्ण चुनावी बैठक की सदारत करते हुए अपने उद्बोधन में जमीयत द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर विस्तार से रोशनी डालते हुए कहा कि

मध्यप्रदेश में प्रथम लॉक डाउन के समय से जमीयत के साथी गरीबों ज़रूरत मंदो की लगातार हर तरह से बिना भेदभाव के  खिदमत को अंजाम देते आ रहे है उन्होंने समाज मे सभी को साथ लेकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के अपील की,उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि बेटियों को दीनी ओर दुनियावी तालीम देना ज़रूरी है,उनकी सुरक्षा की सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज की है, सभी शिक्षा हांसिल करने के लिए कुरान में उदाहरण के लिए लिखा है कि चाहे इसके लिए चीन जाना पड़े, सदारत में  जिला जमीयत कमेटी के चुनाव के लिए उपस्थित सदस्यों की सर्व सम्मत राय से किये गए।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनाब मिर्जा बशीर बेग साहब नायब सदर म.प्र. जमीयत ए उल्मा हिन्द, तहसील जावर सदर मौलाना रिजवान साहब खड़ी हाट,नायब सदर जाहिद मिर्जा, कारी जाहिद साहब डोडी, जनरल सेक्रेटरी मो.सुल्तान मंसूरी मुंडला, जनरल सेक्रेटरी सलीम भाई ग्वाला, खजांची मोलाना मेहबूब साहब मेहतवाडा, खजांची हाफिज अ.वकील एवं अन्य सदस्यों की कमेटी गठित की गई,विशेष  अतिथियो में  हजरत मुफ्ती अ.हमीद साहब.,मोलाना युसुफ साहब, कारी आमिर साहब, शेख मुबारिक उद्दीन जाहिद गुड्डू,एवं क्षेत्र के उलमा व नागरिकगण आदि लोग मौजूद रहे।

You missed

error: Content is protected !!