आष्टा। कलेक्टर ने 7 सितंबर को शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। 7 सितम्बर को आष्टा अनुविभाग की सभी 94 राशन दुकानों पर नियुक्त किये गये अतिथियों के आतिथ्य में अन्न उत्सव के तहत राशन वितरण किया जायेगा।
आज बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं खादय अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित कर राशन वितरण के निर्देश दिए। हितग्राहियों को थैले में निर्धारित मात्रा में राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने आज आष्टा अनुविभाग की सभी 94 राशन दुकानों पर अन्न उत्सव के लिये अतिथि जनप्रतिनिधियों के नामों की सूची सोशल मीडिया पर जारी की है। आष्टा नगर की सभी 6 राशन दुकानों पर अन्न उत्सव के लिए कृपालसिंह ठाकुर,श्रीमति साधना राय,ललित नागोरी,रायसिंह मेवाड़ा,सुशील संचेती,ओम नामदेव के आतिथ्य में अन्न उत्सव मनाया जायेगा एवं राशन वितरण किया जायेगा।