आष्टा। शनिवार को आष्टा अनुभाग में कोरोना टीकाकरण प्रथम डोज शतप्रतिशत करने तथा द्वितीय डोज की लिस्ट बनाकर वेक्सीनेशन कराने हेतु अनुभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। अभी तक प्रथम डोज टीकाकरण कार्य लगभग 86% से अधिक हो चुका है। बैठक में तहसीलदार आष्टा एवं जावर, बीएमओ आष्टा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आष्टा, जावर, कोठरी, नायब तहसीलदार आष्टा एवं जावर, महिला बाल विकास अधिकारी आष्टा एवं जावर उपस्थित हुए।
आज दिनांक तक हुए टीकाकरण की पंचायतवार एवं नगरवार समीक्षा की गई, शेष बचे हुए पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु योजना तैयार कर निर्णय लिया गया कि जहां कम व्यक्ति शेष बचे हुए है वहां मोेबाईल वेन के द्वारा एवं जहां अधिक व्यक्ति शेष बचे है वहां पर नियमित रूप से टीकाकरण शिविर आयोजित कर आगामी 7 दिवस में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है।
इस हेतु 6 मोबाईल वेन 6 सितंबर सोमवार से प्रारंभ होगी। साथ ही संस्थागत स्तर पर सप्ताह के सातों दिवस टीकाकरण किया जाएगा। इस हेतु समस्त अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार माॅनिटरिंग कर लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में अनुभाग अंतर्गत समस्त मैदानी अमला जैसे बीएलओ, पटवारी, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में शेष बचे लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर टीका लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों को कोरोना गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाईजेशन के लिए मोटिवेशन कर सत्र स्थल (वेक्सीनेशन सेंटर) तक पहुंचाने हेतु जागरूक करने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे।