आष्टा:- शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन जी की जन्मतिथि पर प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता हैं। आष्टा में कैलाश परमार मित्र मंडल की ओर से पिछले कई वर्षो से शिक्षकगण का सम्मान समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया जाता है।
स वर्ष कोरोना महामारी के कारण शिक्षक दिवस शासकीय सिविल अस्पताल में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी की स्मृति में उपचाररत् मरीजो को फल एवं बिस्किट वितरित कर परमार्थिक सेवा कार्य के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप प्रगति ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 सितम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे शासकीय सिविल अस्पताल में मरीजो को फल-बिस्किट का वितरण किया जावेगा तथा वही पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि दी जावेगी।