Spread the love

आष्टा। आज रात्रि में आष्टा नगर के बुधवारा, परदेसीपुरा, खारी कुंडी तथा सुभाष नगर क्षेत्र में घरो के बहार खड़े करीब 5 चुपहिया वाहनों के कांच फोड़ने की घटना ने नगर के वाहन मालिकों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अपने घरों के बाहर गाड़ियां खड़ी करने वाले वाहन मालिकों मैं अब यह बड़ा प्रश्न मन मे है कि वे अपने वाहनों को अब आखिर कहां खड़ा करें। वैसे ये भी सत्य है की वाहनों के लिए गैरेज या अन्य कोई सुरंक्षित स्थान होना चाहिये।

बुधवारा में खड़ी कार का कांच फोड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि में करीब 4:00 बजे दो वाहनों पर आए अज्ञात तीन से चार असामाजिक तत्वों ने नगर के परदेशीपुरा क्षेत्र से बुधवारा के लिए प्रवेश किया वाहनों पर बैठे इन असामाजिक तत्वों ने सड़कों पर से पत्थर,फर्सी के टुकड़े उठाकर खड़ी गाड़ियों पर मारा जिससे कई गाड़ियों के कांच फोड़े गये। वाहनों पर आये अज्ञात तत्वों ने पहले खारी कुंडी के पास एक वाहन पर पत्थर फेका फिर बुधवारा राम मंदिर के पास सतीश मुकाती की गाड़ी का कांच फोड़ कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया।

आष्टा पुलिस ने नुकसानी का किया मामला दर्ज

खबर है कि इन असामाजिक तत्वों ने खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ने का जो सिलसिला बुधवार से शुरू किया जो सुभाषनगर में दो से 3 वाहनों के कांच फोड़ने के बाद थमा। आज पीड़ित सतीश मुकाती बुधवारा ने बताया कि सुबह जब वह सो कर उठे घर के बाहर आए तो गाड़ी का कांच फूटा दिखा उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। हमने अपने स्तर से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमे दो वाहन पर सवार 3 से 4 युवक नजर आ रहे है। उक्त फुटेज आष्टा टीआई को भी हमने उपलब्ध करा दिये है।

खारी कुंडी के सामने दो बाइक पर सवार कैमरे में हुए कैद

फुटेज में एक युवक बाइक से उतर कर सड़क से पत्थर उठा कर मारते नजर आ रहा है। इसके बाद इन लोगों ने बुधवारा राम मंदिर के पास मेरी गाड़ी के कांच फोड़े उसके आगे भी अन्य कई स्थानों पर गाड़ियों के कांच फोड़ने की खबर आई है। पीड़ित सतीश मुकाती ने आज घोषणा की कि मेरी गाड़ी सहित अन्य गाड़ियों के कांच फोड़ने वाले जो सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं उनका पता सुराग बताने वाले को ₹5100/- की नगद राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी यह सुराग पुलिस पत्रकार या कोई भी नागरिक बताएगा उसे उक्त राशि दी जाएगी तथा उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

स्मरण रहे आज से कुछ वर्षों पूर्व भी 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मनाने वाले कुछ असामाजिक तत्वों ने आष्टा नगर में करीब 15 वाहनों के कांच फोड़े थे जो बाद में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़े भी गए थे। अब फिर उक्त घटना की लम्बे समय बाद पुनरावृत्ति हुई है। पुलिस को इन असामाजिक तत्वों को दबोचना चाहिए ताकि नगर के वाहन मालिक जो अपने वाहनों को घरों के बाहर खड़ा करते हैं,जिनमे रात की घटना के बाद भय का माहौल बना है, उन्हें राहत मिल सके।

सुभाष नगर में भी इस कार के फोड़े कांच


इस सम्बंध में आष्टा पुलिस ने बताया की रात्रि में वाहनों के कांच फोड़ने की घटना घटी है,एक नुकसानी दर्ज की गई है,2 लोगो के आवेदन भी आये है। पूरे मामले की जांच कर फुटेज देखे जा रहे है। सुभाष नगर निवासी निर्मल सुराना ने बताया की रात्रि में अज्ञात तत्व मेरी वा राजेन्द्र ठाकुर की कार के कांच फोड़ गये है। गाड़ी में अंदर फर्सी के टुकड़े भी मिले है। थाने में शिकायत कर दी है।

You missed

error: Content is protected !!