आष्टा। आपकी पदोन्नति आपकी अखंड मेहनत, लगन, कार्यकुशलता,कर्तव्यनिष्ठा एवं मिलनसारिता के बलबूते पर ही संभव हुई है। आप जहां भी रहें अपनी इस निकाय जैसी अमीट छाप छोड़े। आप वह हर मुकाम हासिल करें जो आपके स्वप्न में है। नवीन दायित्व के लिए आपको हृदय की अंतरआत्मा से हार्दिक बधाई।
इस आशय के विचार सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान के कार्यपालन यंत्री बनने के उपलक्ष्य में आष्टा नगरपालिका परिवार द्वारा आयोजित विदाई एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद आष्टा विजयकुमार मंडलोई ने व्यक्त किए।
श्री मंडलोई ने कहा कि देवेन्द्रसिंह चैहान को जब भी कोई कार्य एवं नगर से संबंधित कोई समस्या बताई उन्होंने तुरंत सहज भाव से कार्य को किया, यही नही कार्य होने के उपरांत सूचना भी देते थे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने कहा कि सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान एक टीम लीडर थे, उनके जाने से खुशी के साथ ही दुख भी हो रहा है। श्री चैहान एक ऐसे अधिकारी है जो हर समस्या का त्वरित हल करते थे, नगर में व्याप्त भीषण जलसंकट के समय उन्होंने यह साबित करके भी बताया।
नगरपालिका के समस्त अमले को एक धागे में पिरोकर किस कर्मचारी से कौन सा काम करवाना है यह भलीभांति श्री चौहान समझते थे।
विदाई समारोह के प्रारंभ में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात्् सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्यपालन यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नपा कर्मचारीगण, नागरिकगण मौजूद थे।