आष्टा। शहीद भगत सिंह महाविधालय आष्टा के मुख्य द्वार पर कई महिनो से एक गहरा गड्डा खुदा हुआ है जिसमे बारिश के चलते पानी भरने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस समस्या के निदान की मांग को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव अंशु ठाकुर,अन्वेश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गोस्वामी,योगेंद्र ठाकुर,देवेन्द्र परमार,आयुष मालवीय, नितेश ठाकुर, सुमित ठाकुर, चेतन ठाकुर, राजकुमार गवाखेड़ा, रवि ठाकुर आदि उपस्थित थे। एनएसयूआई की मांग पर प्रचार्य द्वारा गड्डे को अस्थाई रूप से भरवा दिया गया।
?श्रावण मास भगवान शिव की अराधना का श्रेष्ठ महिना है, शिवमहापुराण के अनुसार माता सती ने जब पार्वती के रूप मे जन्म लिया तब उन्होंने शंकर जी को पति रूप में पाने के लिए पार्थिव शिवलिंग की पूजन कर उन्हें प्राप्त किया। भगवान श्रीराम ने लंका विजय के पहले समुद्र तट पर पार्थिव शिवलिंग पूजन कर भगवान से लंका विजय का आर्शिवाद प्राप्त किया।
आप सभी जन वैदिक मंडल के अनुसार खेत या तालाब की मिटटी लाकर अपने अपने घरो में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण महामंत्र ‘‘ओम नमः शिवाय’’ का जाप करते हुए करे। अगर रोज निर्माण न कर सके तो सोमवार को अपनी अपनी सुविधा के अनुसार 11 से लेकर 111 तक या उससे अधिक शिवलिंग का निर्माण करे। वैदिक मंडल अध्यक्ष पं. रामभरोसे शर्मा के अनुसार प्रत्येक पूजन सामाग्री ओम नमः शिवाय मंत्र के द्वारा शिवजी को अर्पण करे, पहले जल, नाडा, जनैउ, चंदन, अक्षत, अबीर, गुलाल आदि पूजन सामाग्री अर्पण करे। आरती कर शिवलिंग का विसर्जन करे। पार्थिव शिवलिंग की कृपा से एश्वर्य, धन, संतान, अभय आदि मनोकामनाएं पूर्ण होगी। किसी भी वैदिक ब्रहाम्ण को बुलाकर विधि विधान से पूजन करवा कर पूण्य अर्जन करे।
?मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगूभाई छगन भाई पटेल से आज अजाक्स संगठन ने राजभवन भोपाल में भेंट कर म.प्र. अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। अजाक्स ने महामहिम से निवेदन किया कि राज्य में 5 साल से बंद कर्मचारी अधिकारियों के प्रमोशन प्रक्रिया प्रारम्भ कराई जाकर प्रमोशन किए जाएं,उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न कॉलेजों में एकल पद एवं विषयवार भर्तियों की परंपरा को समाप्त करवाया जाए,शासकीय. अर्द्ध अशासकीय, निगम, मंडल, बोर्ड आदि में आरक्षण रोस्टर एवं आरक्षण अधिनियमो का कड़ाई से पालन करवाया जाए
केंद्र सरकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना पुनः चालू कराई जाए,बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चालू किया जाएं, मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास निगम को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाकर इन वर्गों के बेरोजगारों को स्वरोजगार की गारंटी मुहैया करवाई जाए
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीब ,घुमक्कड़ या परिवार पालन के लिए बाहर पलायन करने वाले हितग्राहियों के आवासों को,भौतिक वेरिफिकेशन की आड़ में सरेंडर कर, दूसरे अपात्र लोगों को उपकृत किया गया है राज्य भर में इसकी जांच करवाई जाए,राज्य में बालिका शिक्षा को और बढ़ावा दिया जाकर , बालिका शिक्षा को सुद्ड किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में बंशीलाल धनवाल संभागीय अध्यक्ष,रविंद्र कुमार बांगरे संभागीय उपाध्यक्ष, एच.एस. निमजे जिलाध्यक्ष अजाक्स सीहोर शामिल थे।