आष्टा। कल 2 जून बुधवार को आष्टा अनुविभाग में 13 केंद्रों पर 18 प्लस एवं 45 प्लस के नागरिको को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक 1500 को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कल बुधवार को 18 प्लस के 1 हजार एवं 45 प्लस के 500 को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कल 2 जून को हायर सेकेंडरी स्कूल कोठरी में 45 प्लस के 50 एवं 18 प्लस के 150,ग्राम पंचायत भुपोड,नोगांव, बापचा में 45 प्लस के 50- 50,ग्राम पंचायत पिपलिया सलारसी में 45 प्लस के 50,ग्राम पंचायत भँवरीकला में 45 प्लस के 50
हायर सेकेंडरी स्कूल जावर में 18 प्लस के 200 एवं 45 प्लस के 100,ग्राम पंचायत भंवरी,उत्कृष्ट विद्यालय में 18 प्लस के 250(पुरुष वर्ग के लिये),नपा के सामने सामुदायिक भवन में 18 प्लस के 250(महिला वर्ग कर लिये),45 प्लस के 100,ग्राम पंचायत सिद्दीकगंज में 18 प्लस के 150 नागरिको को टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण केंद्रों पर छांव,पीने के पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाना चाहिये।
टीकाकरण केंद्रों पर पहुचने वालो से आष्टा हैडलाइन की अपील मास्क लगा कर जाये, केंद्र पर दो गज की दूरी का पालन करे,ढीले वस्त्र पहन कर जाये, हल्का स्वल्पाहार जरूर करे।