सीहोर। जिला पुलिस कप्तान सीहोर श्री एस एस चौहान के निदेर्शानुसार जिले में जुआरियों की धरपकड् हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीहोर श्री सी.एम. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दोराहा श्री के.जी. शुक्ला की पुलिस टीम द्वारा गैस गोदाम के पीछे जमोनिया खुर्द रोड के खुले स्थान पर दबिश देकर 17 जुआरियों को पकडा गया। जुए की इस बड़ी फड से व आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 16 हजार 350 रूपये नगदी व 09 मोबाइल फोन व ताश के पत्तों की गड्डिया जप्त की गई है।
30 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गैस गोदाम के पीछे जमोनिया खुर्द रोड के खुले स्थान पर कुछ लोग मोबाईलो से साथियो को बुला बुलाकर ताश पत्तो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित कर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर दाबिश दी गई तो 17 व्यक्ति ताश पत्तो से हार जीत का दाव लगाकर अवैध जुआ खेलते मिले । जिन्हे हिरासत मे लेकर तलाशी ली गई जिनके कब्जे से 1,16,350 रूपये नगदी व 09 मोबाइल फोन व ताश के पत्तों की गड्डिया जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि के.जी.शुक्ला, सउनि नागेन्द्र सिह परिहार, सउनि कार्यवाहक देवीप्रसाद सैनी, आरक्षक 140 उमेश वर्मा, आरक्षक 591 मो.युनुस खान, आरक्षक 247 वीरेन्द्र सिंह परमार, आरक्षक 43 अनिल मालवीय, आरक्षक 617 जतिन राज, आरक्षक 890 बंसत मीणा, आरक्षक 814 अमित दुबे, आरक्षक 456 राजेश जाटव, सैनिक 138 दीपक, सैनिक 331 विक्रम की सराहनीय भूमिका रही।