सीहोर। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल सीहोर द्वारा प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा कोरोना वैरियंट को चाईना की बजाय इंडियन बताने और एक कथित वीडियों में आग लगाने वाले बयान को लेकर सोमवार को कोतवाली पहुंचकर पूर्व सीएम के खिलाफ एक शिकायती आवेदन कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया को सौंपते हुए इस मामले में तत्काल पूर्व सीएम कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
आवेदन देने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रिन्स राठौर,जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता हृदेश राठौर, आशीष पचौरी, नरेंद्र राजपूत, राजेश परिहार शामिल थे।
इनका कहना है:-आज भाजपा की ओर से उक्त शिकायती आवेदन दिया गया है,जिसे मुख्यालय भेजा जा रहा है,मुख्यालय से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उसका पालन किया जायेगा:-नलिन बुधौलिया टीआई कोतवाली थाना सीहोर।